• District 322B2

    Make your impression

Club Social Activities

NANHI PARI ACTIVITY

04 Oct 2024

नमस्कार दोस्तों, कल हमारे क्लब सेंटेनियल मोक्ष के सदस्यों ने एनआरएस अस्पताल में एक गतिविधि नन्हें फरिस्टे गतिविधि की। हमने नवजात शिशुओं को उपहार हैंपर वितरित किए। जेडसी लायन रेनू परसरामपुरिया ने नवरात्रि के अवसर पर नन्हीं परी गतिविधि का आयोजन किया। गतिविधि में डीजी विजय जोधानी जी, सीएस रोशन ड्रोलिया जी, जीएसटी सुप्रिया सिंह जी, आरसी रेखा गोयनका जी और डीसी महिला अधिकारिता सारिका वार्ष्णेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, डीसी नन्हे फरिश्ते सीमा भारुका जी और अस्तित्व के सक्रिय लायन सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद। सार्थक एवं सेंटेनियल मोक्ष सदस्य नीरू बेरी जी, श्रद्धा हमीरवासिया, सहभागिता हेतु। 🙏

Benefited People 20
Raised Of Amount 0
Donated Of Amount 25